घर बनाने के लिये टीडी की सुबिधा न मिलने पर रोष

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। छोटाभंगाल घाटी के कुक्कड़ गुंधा के निवासी व संसाल पंचायत के पूर्व उपप्रधान लायक राम तथा रोशन लाल तथा राम चंद ने प्रेस को ज़ारी ब्यान में बताया कि अब छोटाभंगाल घाटी के खासकर गरीब परिवारों को नया घर बनाने तथा मकान की मुरम्मत करना बेहद मुशिकल हो गया है। क्योंकि अब खासकर गरीब परिवारों को उनके जंगलों में वन विभाग के वन रक्षक द्वारा टीडी के कागजात पर दस्तख्त नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब गरीब परिवार जो कि राजस्व विभाग को अपनी जमीन का मात्र एक रूपए से नीचे मामला देता है। उन्हें वन विभाग के स्थानीय वनरक्षक टीडी के कागजात पर यह कह कर दस्तखत ही नहीं कर रहा है आपको अपनी जमीन का मामला एक रूपए से कम ही बनता है। जिस कारण उनके साथ घाटी के समस्त लोगों का वन विभाग तथा सरकार के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। पूर्व प्रधान लायक राम ने बताया कि अब वन विभाग द्वारा टीडी मंजूर न करने पर क्या उन गरीब परिवारों के सदस्यों को नया घर बनाने के वजाए सयुंक्त परिवार के साथ रहकर ताउम्र पुराने ही घर में रहना पड़ेगा। यह तो सरकार तथा वन विभाग द्वारा गरीव परिवारों के साथ सरासर अन्याय ही किया जा रहा है। लायक राम, रोशन लाल तथा राम चंद ने घाटीवासियों की ओर से वन विभाग तथा सरकार से आग्रह किया है कि इस कानून को वापिस लेकर इन गरीब परिवारों को भी टीडी मंजूर कर राहत दी जाए।  इस बारे में राजगुन्धा वीट के वन रक्षक दिनेश कुमार का कहना है कि वे लोगों क साथ बिल्कुल भी अन्याय नहीं कर रहे हैं वे तो मात्र सरकार के दिशा निर्देशों का ही पालन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *