सुरभि न्यूज़ केलांग ।केलांग स्थित सरकारी जिम्नेजियम को पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन ,2021 हेतु, सहायक रिटर्निंग अधिकारी/ पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कर्मियों के पूर्वाभ्यास के लिए 9 सितम्बर2021से 6 अक्टूबर 2021तक के लिए।अधिगृहित किया गया है। इस आशय के कार्यालय आदेश ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त लाहौल -स्पीति केलांग;नीरज कुमार द्वारा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत जारी कर दिए गए हैं।
2021-09-09