सुरभि न्यूज़ आनी। स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश के सभी शिक्षकों ने अपना श्रमदान देते हुए स्कूल मैदान, स्कूल परिसर और स्कूल से आने जाने वाले रास्तों की साफ सफाई की और प्राकृतिक रूप से उगी झाडियों को नष्ट किया।
इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य देवदत्त कौंडल एनएसएस प्रभारी बृजलाल ठाकुर, ईको क्लब प्रभारी सुशील शर्मा, सकाउट एंड गाइड प्रभारी झाबेराम, कृष्ण चंद, डोलाराम, देवानंद , दीपा मेहता, बालकराम बाली, रमेशठाकुर, चंदेराम, यशवंत ठाकुर, अधीक्षक डोडर चैहान, डालमिया ठाकुर सहित सभी अध्यापकों ने भाग लिया और स्वच्छता की शपथ लेते हुए कहा कि पूरे वर्ष भर सभी शिक्षक अपना श्रमदान देते रहेंगे और साथ में समाज को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करेंगे।