सुरभि न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नित्थर में 12 सिंतबर को आयोजित होने वाले 23वें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता अब शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे। इससे पहले जल शक्ति, राजस्व, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर इस जनमंच की अध्यक्षता करने वाले थे जिसमें अब फेरबेदल किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि जनमंच से शिकायतों के समाधान के लिए 11 सितंबर तक लोग पंचायत सचिव को लिखित शिकायत दे सकते हैं। कुठेड़, पलेही, घाटु, नित्थर, देहरा, शिल्ली और लोट सात पंचायतों के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए इस बार सरकार की ओर से जनमंच का आयोजन किया जा रहा है। आशुतोष गर्ग ने कहा कि जनमंच में समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो मौके पर लोगों की शिकायतों के संबंध में की गई कारवाई के बारे में मुख्य अतिथि को अवगत करवाएंगे अथवा की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी देंगे। उन्होंने विभागों से पूरी तैयारी के साथ जनमंच में आने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्री-जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन भी संबंधित ग्राम पंचायतों में किया गया है जिनमें अनेक शिकायतों का समाधान विभागीय अधिकारियों के सहयोग से किया गया।
2021-09-10