सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। अगले वर्ष आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तथा भाजपा सहित अन्य सभी क्षेत्रीय दल अभी से जुट गए है। जिसके चलते बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी तथा बैजनाथ के पूर्व विधायक किशोरी लाल अपने विधानसभा क्षेत्र में दौरे लगा रहे हैं। जिसके चलते दौरे के दौरान बैजनाथ के पूर्व विधायक किशोरी लाल की बदौलत कांग्रेस को क्षेत्र के हर गाँवों में भारी समर्थन मिल रहा है तथा हर स्थान के कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहाड़ की तरह अडिग है मगर वर्तमान विधायक मुल्खराज प्रेमी क्षेत्र के किसी भी स्थानों में जा रहे हैं तो वहां पर उनके दौरा बिल्कुल फ्लाप हो रहा है क्योंकि वे जहां भी जा रहे हैं वहां के अधिकतर पार्टी कार्यकर्ता उनसे बिल्कुल किनारा ही करते हुए दिखाई दे रहे है। जिसका तरोताजा उदाहरण वर्तमान विधायक मुल्खराज प्रेमी द्वारा हाल ही में छोटाभंगाल घाटी में किए दौरे के दौरान देखने को मिला है। छोटाभंगाल घाटी के स्वाड़ गाँव के निवासी व कांगडा–चम्बा संसदीय क्षेत्र के युकां महासचिव मदन ठाकुर ने बताया कि यह सब स्थानीय विधायक तथा प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों का कारण है। उन्होंने कहा कि अब बैजनाथ की आम जनता ही नहीं बल्कि समूचे देश व प्रदेश की आम जनता भाजपा से तंग आ गई है जिस कारण अब जनता भाजपा के झांसे में आने वाली नहीं है। भाजपा के विधायक से लेकर मंत्रियों तक का कथनी व करनी में काफी अंतर होता है। आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा के पूरी तरह तम्बू उखाड़ देगी। मदन ठाकुर ने दावा जताया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी ही जीत का परचम लहराकर कांग्रेस ही प्रदेश की बागडोर संभालेगी।
2021-09-11