सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट । मंडी जिला के जोगिन्द्र नगर से सम्बंधित कार्यरत एवं सेवानिवृत प्रधानाचार्य तथा मुख्याध्यापकों द्वारा मार्च 2020 से अबतक सेवानिवृत हुए प्रधानाचार्य तथा मुख्याध्यापकों को समानित किया गया। चौंतड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके द्वारा दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है । सभी सेवानिवृत प्रधानाचार्यों द्वारा सेवानिवृत के बाद का समय समाज सेवा व जरूरतमंद विद्यार्थियों को अपना योगदान देने में समर्पित करने का संकल्प लिया गया । इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले प्रधानाचार्य प्रकाश राठौर, सुरेश कुमार, प्रकाश वर्मा, मेहन्द्र राणा, सुभाष ठाकुर, रविन्द्र शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, प्रकाश चंद, दलीप ठाकुर तथा मुख्याध्यापक योगेश ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया किइस कार्यक्रम के उपरांत सभी ने एक दूसरे की दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई ।
2021-09-14