स्वर्णिम रथ यात्रा में विभाग करें 50 साल की विकास यात्रा का प्रदर्शन-आशुतोष गर्ग

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। आगामी अक्तूबर माह में प्रस्तावित स्वर्णिम रथ यात्रा में जिला के सभी विभाग विकास में तब और अब यानि 50 साल बाद कहां पहुंचे हैं, इसका बखूबी शो-केस करें। यह बात उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज जिला परिषद सभागार में स्वर्णिम रथ यात्रा के लिए की जाने वाली तैयारियों को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि रथ यात्रा प्रत्येक विधानसभा में की जानी प्रस्तावित है और इसके लिए विभाग विधानसभावार प्रगति का डॉकुमेन्ट बुधवार तक तैयार करें। आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला के विधानसभा क्षेत्र कुल्लू में रथ यात्रा के लिए ढालपुर मैदान को चुना गया है। मनाली विधानसभा की रथ यात्रा मनाली के रामबाग में होगी। बंजार विधानसभा क्षेत्र की बंजार के मेला मैदान में जबकि आनी विधानसभा की रथ यात्रा का समारोह मेला मैदान आनी में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग थीम निश्चित किए गए हैं जिनमें कुल्लू में रेड क्रॉस मेला, स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी, मनाली में फूड फेस्टिवल, बंजार में स्थानीय लोक संस्कृति व हस्तशिल्प तथा आनी में महिला सशक्तिकरण पर समारोह व प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 साल की विकास यात्रा का तुलनात्मक शो-केस किया जाएगा। सभी विभाग इस बात पर फोक्स करें कि हम और हमारा जिला बीते 50 सालों में कहां से कहां तक पहुंचा है। शिक्षा विभाग इस संबंध में निबंध, चित्रांकन व स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाएगा। वन विभाग द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निर्मित की जा रही स्वर्ण वाटिकाओं को लोकार्पण के लिए विल्कुल तैयार रखें। लोक निर्माण विभाग की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अगले चरण की शुरूआत की जाएगी। कल्याण विभाग सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को सम्मानित करवाएगा। उपायुक्त ने सभी विभागों को स्वर्णिम रथ यात्रा समारोहों को सभी विधानसभा क्षेत्रों में भव्य व सफल बनाने के लिए पुरजोर मेहनत करने को कहा। समस्त विभाग आकर्षक ढंग से अपनी उपलब्धियों तथा विकास यात्रा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री द्वारा समारोहों की अध्यक्षता किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। साथ में विभिन्न विभागों के मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति के.के. कुल्लवी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र, परियोजना अधिकारी सुरजीत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *