सुरभि न्यूज़ कुल्लू । जिला कुल्लू में विशेष अन्वेषण शाखा के द्वारा समय समय पर नशे के कारोबार पर प्रहार किया जा रहा है और मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में लगातार विशेष अन्वेषण शाखा की टीम अलग अलग जगह पर रेड करके, नाकाबंदी करके, आरोपियों की धरपकड़ कर रही है । इसी कड़ी के दौरान पिछले कल विशेष अन्वेषण शाखा के द्वारा पतलीकुहल क्षेत्र में एक गुप्त सूचना मिलने पर, एक महिला को चरस के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। विशेष अन्वेषण शाखा की टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला चरस की खेप लेकर कहीं डिलीवरी करने जा रही है। पुलिस टीम ने जाल बिछाया और महिला को रंगे हाथ 1 किलो 989 ग्राम चरस के साथ पकड़ लिया आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जा रहा है।अरोपिया की पहचान पिंगला देवी पत्नी श्री Lt. दुर्गा राम, गाँव रियाडामला , डा- पँग्रां, त०- मनाली, ज़िला कुल्लू ,उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है।
2021-09-15