सुरभि न्यूज़ चंबा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उपायुक्त डीसी राणा ने आज कार्यालय परिसर से सत्याग्रह से स्वच्छगृह थीम पर आधारित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीण विकास अभिकरण के सौजन्य से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के तहत ये जागरूकता रथ दो अक्टूबर तक जिला के सभी विकास खंडों में गीत-संगीत के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देगा । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण चंद्रवीर सिंह और अर्थशास्त्री विनोद कुमार मौजूद रहे ।
2021-09-15