सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। दलाश क्षेत्र का दो दिवसीय ऋषि पंचमी मेला बुधवार को देवी-देवताओं की विदाई के साथ संपन्न हो गया। दो दिन तक चले मेले में कई सांस्कृतिक धरोहरें देखने को मिली। मेले के अंतिम देवताओं के रथ दलाश मंदिर से निकले। मंदिर से मेला स्थल “सौह” तक लोगों ने देवताओं के रथ को नाचते गाते हुऐ पंहुचा। जब देवता मेला स्थल “सौह” पंहुचे तो वहां उपस्थित हजारों लोगों ने सेब, अखरोट आदि फेंककर लोगों का स्वागत किया। दिन भर मेले में नाटियों का दौर चलता रहा। मेले में दूरदराज से आए व्यपारियों ने भी यहां जमकर कारोबार किया। आखिरी दिन जैसे ही देवताओं के रथ मेला मैदान में पंहुचे तो हजारों की संख्या में उपस्थित भीड का नजारा देखने लायक था। बाद में क्षेत्र से आए हजारों लोगों ने मेला मैदान में एक भव्य नाटी का आयोजन भी किया। मेले के समापन समारोह में जिला कुललू के जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार बतौर मुख्यातिथि शरीक हुऐ उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मेले जहां हमारे प्राचीन संस्कृति को संजोये रखते हैं वहीं इससे अपनी संस्कृति को भी बढावा मिला है। उन्होंने क्षेत्र वासियों को मेले की बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ आनी बी.डी.सी. अध्यक्षा विजय कंवर, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता चंद्र मोहन सूद, व्युगल पंचायत प्रधान जालप राम , शादी लाल आदि उपस्थित थे।
2021-09-16