सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। बड़ाभंगाल घाटी को बीड़ से होकर वाया राजगुन्धा से जाने वाले रास्ते के बीच झौडी नामक स्थान पर उहल नदी पर बनी लकड़ी की दो पुलियां जो कि गत दिन हुई भारी वारिश के कारण बह गई थी। प्रशासन के आदेशा अनुसार उन दोनों पुलियों का ठेकेदार द्वारा पुनर्निर्माण कर दिया गया है। बड़ाभंगाल पंचायत के प्रधान मनसा राम भंगालिया ने बताया कि इन पुलियों के बह जाने से जहां इस रास्ते से लोगों की आवाजाही रूक गई थी वहीँ बड़ाभंगाल घाटी के लोगों को बड़ाभंगाल तक घोड़ों के माध्यम से सुचारू रूप से पहुंचाए जाने वाले राशन सप्लाई की गति भी थम गई थी। इन पुलियों के बह जाने से जहां इस रास्ते से लोगों की आवाजाही रूक गई थी वहीँ बड़ाभंगाल घाटी के लोगों को राशन पहुंचाने वाले ठेकेदार सुरजीत सिंह का कहना है कि अभी तक बड़ाभंगाल तक लगभग तीन सो क्विंटल राशन पंहुचा दिया गया है तथा लगभग एक सो क्विंटल राशन अभी पहुंचाने को शेष है जिसे भी बहुत जल्द ही पहुंचा दिया जाएगा।
2021-09-16