सेवा सप्ताह की शुरूआत वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच से 17 को की जाएगी-समीर चंद जिला कल्याण अधिकारी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में सेवा सप्ताह का आयोजन आगामी 17 से 24 सितम्बर तक किया जा रहा है। जिला में सेवा सप्ताह की शुरूआत वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य चैक-अप से 17 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिला स्तर के अलावा समस्त उपमण्डलों में की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी समीर चंद ने बताया कि जिला में सेवा सप्ताह का आयोजन जिला स्तर के अलावा सभी उपमण्डलों में भी किया जाएगा। 17 सितम्बर को स्वास्थ्य जागरूकता दिवस आयोजित किया जाएगा। इसमें वरिष्ठ जनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच कुल्लू तहसील में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गड़सा व भुट्टी, डीसीसी बदाह व भुंतर में की जाएगी। मनाली तहसील में डीसीसी मनाली-रामबाग तथा ओएएच क्लाथ में की जाएगी। आनी तहसील में स्वास्थ्य जांच का कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आनी में रखा गया है। निरमण्ड तहसील में यह कार्य डीसीसी निरमण्ड तथा ग्राम पंचायत खरगान में किया जाएगा जबकि बंजार तहसील के तहत स्वास्थ्य जांच अम्बेदकर भवन बंजार, पीएचसी सैंज, गुशैणी तथा थाटीबेहड में की जाएगी। जिला कल्याण अधिकारी ने समस्त वरिष्ठजनों से आग्रह किया है कि वे 17 सितम्बर को उपरोक्त समीपवर्ती स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर सेवा सप्ताह अभियान का हिस्सा बनें और इसका समुचित लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *