सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। राजकीय महाविद्यालय आनी में स्टॉफ की कमी व अन्य मांगों को एसएफआई इकाई आनी ने गुरुवार को कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया और कॉलेज प्राचार्य डॉ. राम लाल नेगी को ज्ञापन सौंपा। एसएफआई इकाई का कहना है कि आनी महाविद्यालय में पिछले लंबे समय से प्राध्यापकों की कमी है जिसकी ओर प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है।वहीं पिछले लंबे समय से महाविद्यालय के खेल मैदान की हालत खस्ता है जिसे जल्द सुधारने की मांग एसएफआई ने की है।
इसके साथ साथ एसएफआई ने मांग की कि महाविद्यालय में लंबे समय से बंद पड़े पुस्तकालय को जल्द खोल जाए ताकि छात्र वहां बैठकर अच्छे से पढ़ाई कर सके। वहीं एसएफआई छात्र संगठन ने कहा कि महाविद्यालय कैंटीन पिछले लम्बे समय से बंद पड़ी है उसको खोला जाए और बस पास काउंटर को सुचारु रूप से चलाने की मांग भी की।एसएफआई इकाई आनी ने यह भी मांग की कि छात्रों से लिये गए पीटीए फण्ड को वापिस किया जाए। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर छात्रों की इन मांगों की ओर ध्यान नही दिया गया तो एसएफआई आने वाले समय मे आम छात्रों को लामबन्द करते हुए उग्र आंदोलन करेगी जिसका जिमेबार महाविद्यालय प्रशासन होगा। धरने प्रदर्शन में एसएफआई लोकल कमेटी रामपुर अध्यक्ष भागु. इकाई आनी सचिव योगु . सहित जतिन. राहुल. विनय.वीना. पूजा. नेहा. बॉबी. दीवान. सुनील. बलबंत. सोनू. रमाकांत. रोहित. सहित अन्य साथी भी मौजूद रहे।