सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला के विकास खण्ड निरमण्ड की दुराह ग्राम पंचायत में उप-प्रधान पद के लिए होने वाले उप-चुनाव में नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि को चार उम्मीदवार मैदान में हैं। यह जानकारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि बंजार विकास खण्ड की चकुरथा पंचायत के वार्ड नम्बर 04 चकुरथा तथा कुल्लू विकास खण्ड की नियुल पंचायत के वार्ड छवारा व सुजैहनी, जरी पंचायत के वार्ड 05 जरी, बंदरोल पंचायत के वार्ड 06-ब्यासर-एक व 07 ब्यासर-दो, मोहल पंचायत के वार्ड 06-झीड़ी, शुरड़ पंचायत के वार्ड 01-शुरड़ व वार्ड 02-शुरड़ तथा तलपीणी पंचायत के वार्ड नम्बर 05-रशोली बेहड़ में सभी वार्ड सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
2021-09-18