सुरभि न्यूज़ कुल्लू।प्रदेश कॉंग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कहा है कि प्रदेश में जहां भी काँग्रेस की रैलियाँ हो रही हैं,लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है जिससे ये स्पष्ट होता हैं कि प्रदेश की जनता का भाजपा की सरकार से मोहभंग हो गया है और आने बाला समय काँग्रेस का है। प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर हर जिला का दौरा निरंतर कर रहे हैं जिस में लोग जयराम सरकार की नाकामी को लेकर मुखर हो रहे हैं। आम जनता में ऐक ही चर्चा है कि इतना बुरा बक्त किसी ने आज तक नहीं देखा। मंहगाई, भ्रष्टाचार, वेरोजगारी जनता पर थोपी जा रही है मुख्यमंत्री राज्य के हितों को सुरक्षित रखने के लिए केंद्र के समक्ष कोई मांग नहीं रख रहे बल्कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद के शिमला प्रवास पर हिमाचल रेजीमेंट बनाने की चिरप्रतिक्षित मांग को दोहराया। चुनावों से पूर्व मंडी सेरी मंच से स्वयं प्रधानमंत्री मोदी जी ने घोषणाएं करते हुऐ सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण लेह तक रेलमार्ग विस्तार और भुवुजोत टनल,जलोडी टनल के साथ हर जिला को राष्ट्रिय राजमार्गों से जोडने का वादा किया था। आज केंद्र में रहते उनका दूसरा कार्यकाल भी वीतने को है किंतु नए कार्य तो छोडिए पूर्व सरकार द्वारा आरम्भ किए गए फोरलेन व डवललेन निर्माण कार्यों की प्रगति भी अधर में लटका रहे हैं। जिसका सब से ज्यादा असर पर्यटन उधोग पर पड़ा है। हाईवे की भयावह स्थिति सैलानियों को डरा रही है। अक्सर सैलानी हिमाचल में सरकार के प्रति सड़कों की खस्ता हालत के लिए रोष ब्यक्त देखे गए है। जिस से देश भर में खस्ताहाल सडकों के लिए वदहाल स्वास्थ्य सेवाओं व बदतर कानून व्यवस्था के साथ ये राज्य वदनाम है। जो सरकार की नाकामी का नतीजा है। प्रदेश कॉंग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कहा कि लोगों को सेव, सब्जी व फलों के औने-पौने दाम मिल रहे हैं पर सरकार हस्तक्षेप ही नहीं करती। लगता है कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा ने जनता की परवाह करना छोड़कर मात्र अपने-अपने हितों को साधने का प्रण लिया है। जनता आगामी चुनावों में सत्ता परिवर्तन कर के मौका परस्त नेताओं को आइना दिखाने को तैयार है।
2021-09-19