सुरभि न्यूज़ आनी। आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्परज यूनियन आनी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अंजना शर्मा ने की ।बैठक में सीटू हिमाचल प्रदेश के राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा विशेष रुप से उपस्थित हुए ।इस बैठक में दर्जनों वर्करों और हेल्पर ने भाग राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि आई सीडी एस प्रोजेक्ट को निजी कंम्पनियों के हबाले करना चाहती है।वर्करों को प्री नर्सरी से बाहर करने की साजिश कर रही . लेकिन दबाव के चलते सरकार एकदम लागू नही कर रही । सीटू ने 1000-550 रुपये लेकर जुझारू संघर्ष किया है । नौकरियां बचाने और पंचायतों के हाथों सौंपने पर लड़ाई लड़ी । सीटू और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जेल में डाला .मुकदमे दर्ज किए . लाठियां खाई लेकिन हक की लड़ाई लड़ते रहे। बैठक में यह फैसला लिया गया कि यूनियन को मजबूत बनाने के लिए पूर्ण रूप से प्रयास किया जाएगा और सभी को एकजुट होना पड़ेगा जिस तरह से वर्करों का शोषण किया जा रहा हैं। उनके बारे में कोई नीति नहीं बनाई जाती है । आंगनबाड़ी बर्करर्ज एंड हैल्पर्ज यूनियन ने कोरोना के दौरान अग्रिम पंक्ति में काम किया है ।
सरकार को वर्करों को नियमित करना चाहिए था। लेकिन नहीं कर रहे।यह बहुत गलत है। सरकार पिछले 3 सालों से लगातार आईसीडीएस के बजट में कटौती कर रही हैं जिसके कारण आंगनवाड़ी केंद्र और आईसीडीएस को कमजोर किया जा रहा है। सरकार एक सुनियोजित तरीके से नंद घर जैसी स्कीम को आगे करके वेदांता जो एक प्राइवेट कंपनी है उसके हवाले करने जा रही है और इसके साथ साथ प्री नर्सरी में जिस तरह से एक खेल खेला जा रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। आंगनबाड़ी बर्करर्ज एंड हैल्पर्ज यूनियन संबंधित सीटू आनी मांगों को लेकर 24 सितंबर स्कीम बर्करों की राष्ट्र ब्यापी हड़ताल के आह्वान पर आनी में भी हड़ताल करेगी। सचिव अंजना शर्मा ने कहा कि 24 सितंबर को अखिल भारतीय आंगनबाड़ी बर्करर्ज एंड हैल्पर्ज यूनियन के आह्वान पर आनी में सभी केंद्रों को बंद रखें जाएंगे। सीटू संयोजक आनी ने कहा कि आंगनबाड़ी बर्करर्ज के ऊपर किसी तरह की तानाशाही और अफसरशाही सहन नहीं होगी । इस बैठक में अंजना शर्मा. दुर्गा.प्रबीना. ओमा . कृष्णा देवी.वीना देवी. शीला देवी .सीता देवी. सुमित्रा देवी. अनिता देवी. बबीता. निर्मला देवी. सीता देवी. प्रवीणा देवी. मथुरा देवी. मीना देवी. उमा देवी. राधा किरण.सीटू संयोजक पदमप्रभाकर व गीताराम सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।