सुरभि न्यूज़ न्यूज़ (परस राम भारती)तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार। बंजार विधानसभा क्षेत्र में रविवार को आम आदमी पार्टी बंजार के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय बंजार में बैठक का आयोजन किया। यह बैठक आम आदमी पार्टी बंजार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष पुर्ण चंद की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कार्यकारणी का गठन एवं विस्तार किया गया जिसमें युवा विंग, महिला विंग तथा अनुसूचित जाति विंग का भी किया गया गठन किया गया। इस अवसर पर बंजार विधानसभा की विभिन्न पंचायतों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बंजार विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी बंजार की कार्यकरिणी को विस्तार देते हुए मोहर सिंह निवासी शर्चि को महासचिव मनोहर लाल को सह सचिव, नूतन सिंह को कोषाध्यक्ष, पुरुषोत्तम सिंह तथा राजेश चंद को उपाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। युवा विंग में जीतराम साचवाल को अध्यक्ष तथा सुनील चंद को सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही अनुसूचित जाति विंग में गोविंद राम को अध्यक्ष तथा सेसराम को महासचिव बनाया गया है। महीला विंग का दायित्व पंचायत समिति सदस्य कमला देवी ठाकुर को सौंपा गया है।
आम आदमी पार्टी बंजार के अध्यक्ष पूर्ण चन्द ने कार्यकरिणी गठन के बाद हुई बैठक में पार्टी के सदस्यता अभियान को गांव गांव तक पहुंचाने का आह्वाहन किया। सभी कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान को तेज करने और आगामी चार महीनों में दस हजार से ज्यादा सदस्य बनाने का संकल्प लिया है। मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्ण चन्द ने कहा है कि केजरीवाल के दिल्ली सुशासन और विकास के मॉडल की जानकारी बंजार क्षेत्र के जन जन तक पहुंचाने का पार्टी प्रयास करेगी। उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार बिजली का उत्पादन नहीं करती है फिर भी दिल्ली की जनता को दो सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली दे रही है। हिमाचल प्रदेश देश का बड़ा बिजली उत्पादक राज्य है फिर भी यहां की सरकारें लोगों के लिए मुफ्त बिजली का इंतजाम करने में नाकाम है। ताजुब है कि बिजली बोर्ड डेढ़ हजार करोड़ के घाटे में चल रहा है। प्रदेश के हर क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य की बदहाली किसी से छिपी नहीं है और लोग भी इस बात को जानते है। इन्होने बताया कि सड़कों की बदहाली प्रदेश की जनता के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी बंजार लोगों के मुद्दों के लिए लोगों को साथ लेकर संघर्ष करेगी।