सुरभि न्यूज़ मण्डी। भारतीय डाक विभाग मण्डी मण्डल के अंतर्गत सुन्दर नगर उपमण्डल में डाक विभाग द्वारा चलाई गई विभिन्न डाक जीवन बीमा योजनायों के बारे में एक मेले का आयोजन किया गया जसमें मण्डी मण्डल के प्रवर अधीक्षक भवानी प्रसाद शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया जबकि उप मण्डल सुन्दर नगर के सहायक अधीक्षक संजय कुमार ने इस मेले की अध्यक्षता की। उन्होंने बताय कि सुन्दर नगर, सलापर, डैहर, गुरूकोठा, जय देवी तथा निहरी उप डाकघर तथा अनके अधिनस्त शाखा डाकघर के कर्मचारियों ने मेले में भाग लिया। मेले में डाक विभाग ने जीवन बीमा के 3.30 करोड़ के विमित राशी के नए प्रस्ताव जारी किए। सहायक अधीक्षक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक जीबन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमन्त्र जीवन ज्योति बीमा योजना के साथ बचत बैंक खातों व सुकन्या समृद्वि योजना चलाई गई है जिसमें जमाकर्ता व बीमाधारक निवेष करके अच्छा लाभ कमा सकते है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डाक विभाग के बीमाधारक अब बीमा की मासिक किस्त अपने बचत खाते से घर बैठे-बैठ स्टैंडिंग इंन्ट्रक्सन लगाकर करवा सकते हैं। उन्होंने ने बीमा धारकों से आग्रह किया कि इस सुविधा का लाभ अवश्य प्राप्त करें। आइपीपीबी के प्रबंधक बोध राज ने मेले में आए शाखा डाकघर के कर्मचारियों को गाड़ियों के इन्शोरेंस करवाने की विस्तृत जानकारी दी। प्रवर अधीक्षक भवानी प्रसाद शर्मा ने डाक सेवक रूप लाल उप डाकघर डैहर, शाखा डाकपाल अदिति वर्मा शाखा डाकघर तलेली, शाखा डाकपाल तमन्ना शर्मा शाखा डाकघर कागूं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर परितोषिक वितरण किए। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी कमंचारियों एवं डाक सेवाकें को अपने बहुमुल्यों विचारों से अवगत करवाया तथा डाक विभाग द्वारा चलाई गई विभिन्न डाक जीवन बीमा एवं अन्य योजनाओं के बारे में गहन जानकारी दी।