तीर्थन नदी में बने फागू पुल के उपर बनी झील, दमोठी और गुशैनी पुल भी खस्ताहाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (परस राम भारती) तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार। जिला कुल्लू के बंजार और बाह्य सिराज के आनी और निरमंड क्षेत्र को जोड़ने वाले एनएच 305 ओट से लुहरी सड़क मार्ग पर बने सभी छोटे बड़े पुल उपेक्षा के शिकार हैं। बरसाती पानी से कई जगह तो इन पुलों पर झील ही बन जाती है जहां से पैदल राहगीरों को गुजरना काफी कठिन होता है। फागू पुल में आजकल इसका खस्ताहाल मंजर देखा जा सकता है। इन पुलों के दोनों किनारों पर पानी जमा रहने के कारण इनकी नींव को खतरा पैदा हो रहा है। यदि समय रहते इनका रखरखाव व मुरम्मत कार्य उचित ढंग से न किया जाए तो घाटी के हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जिसका सीधा असर यहां के जन जीवन पर पड़ेगा। इनमें से कई पुल तो वर्षो पुराने है जो रख रखाव के अभाव में हांफ रहे है। आजकल बरसाती मौसम में इन पुलों की खस्ताहालत को बखूबी देखा जा सकता है। यहां का लारजी पुल, धामण पुल, बाहुगी पुल, मंगलौर पुल, फागू पुल, खुन्दन पुल, दमोठी पुल, नगलाडी पुल और गुशैनी पुल अपनी बदहाली को बयान कर रहे हैं। समय रहते पुलों का रखरखाब और जीर्णोद्वार करना निहायत जरूरी है ताकि इनका टिकाऊपन बना रहे और यह पुल लम्बे समय तक आवाजाही के लिए बहाल रहे। बंजार विधानसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष पूर्ण चन्द का कहना है कि बंजार के पुलों की वर्तमान बदहाल स्थिति से सभी विभागीय अधिकारी और जनता के हितैषी नेतागण भलीभांति बाकीफ है जिनका इन पुलों और सड़कों से अकसर आना जाना रहता है। लेकिन इनके रखरखाव और जीर्णोद्वार पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। धामण पुल का बार बार क्षतिग्रस्त होना इसका जीता जागता उदाहरण है जो कई बार यहां के जनमानस को परेशानी में डाल चुका है। इन्होने विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया है कि इन पुलों के रखरखाव की ओर विषेश ध्यान जाए ताकि आम जनता को भाविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। लोक निर्माण विभाग बंजार मंडल के अधिशाषी अभियंता चमन लाल ठाकुर का कहना है कि पुराने पुलों को नए सिरे से बनाया जाना है जिसमें गुशेनी पुल की ड्राइंग बन कर तैयार हो चुकी है, सभी कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात गुशेंनी में नए पुल का निर्माण शुरु किया जाएगा। इन्होने बताया कि ओट से लुहरी सड़क मार्ग पर बने पुलों की देखरेख और रखरखाव राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधीन है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग-305 के सहायक अभियंता टहल सिंह से बजरिया फोन जानकारी हासिल करनी चाही मगर वे फोन पर उपलब्ध नहीं हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *