सुरभि न्यूज़ कुल्लू। मनरेगा को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी और जन प्रतिनिधि मिलकर सहयोगात्मक तौर पर कार्य करें। आनी के विधायक किशोरी लाल सागर ने ये बात बुधवार को निरमंड में विभिन्न विभागाध्यक्षों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान कही। उन्होंने 2 अक्तूबर को होने जा रही ग्राम सभा में मनरेगा को सफल बनाने की अपील भी की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि मनरेगा के तहत शैल्फ बनाने के सभी विभाग समन्वय से कार्य करें। बिधायक ने कहा कि 2अक्तूबर को होने जा रही ग्राम सभा महत्वपूर्ण है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग. जल शक्ति विभाग सहित अन्य विभागों को मनरेगा के तहत श्रमिक लगाने के लिए खंड विकास कार्यालय से उचित समन्वय करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग इस मामले पर अधिक से अधिक शैल्फ बनाने पर कार्य करें ताकि लोगों को मनरेगा के तहत कार्य मिल सके। इसके तहत आगामी वित्त वर्ष के लिए खाका तैयार किया जाना है।इस मौके पर विभिन्न अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा से जुड़े मसलों पर विस्तार से चर्चा भी की। कार्यक्रम में भाजपा मंडलाध्यक्ष महेंद्र सिंह। ठाकुर, कार्यकारी खंड विकास अधिकारी राजेंद्र नेगी, जिला परिषद सदस्य देवेंद्र नेगी, बीडीसी निरमंड के अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, नगर पंचायत निरमंड की अध्यक्षा ममता, उपाध्यक्ष विकास शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
2021-09-22