कोरोनाकाल के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए निशा ठाकुर को किया सम्मानित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (खुशीराम ठाकुर) बरोट।  सेवा आश्रय संगठन एवं बेटियां फाउन्डेशन के द्वारा पद्धर में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान मुख्यातिथि डाक्टर कुलकीर्ति और विशेष रूप से अतिथि डाक्टर ज्योत्सना जैन के द्वारा अन्य कोरोना योद्धाओं के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में कार्यरत हिंदी प्रवक्ता निशा ठाकुर को भी कोरोना काल में बच्चों को बेहतरीन ओनलाइन शिक्षा देने के लिए सम्मानित किया गया। निशा ठाकुर ने बताया कि इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अद्वितीय कार्य करने वाले अन्य लोगों, महिला मंडलों, बच्चों, शिक्षकों, समाजसेवकों तथा कोरोनाकाल में अहम भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया। निशा ठाकुर को यह सम्मान मिलने पर बरोट स्कूल तथा समूचे बरोट क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर दौड़ पड़ी है जिसके लिए पाठशाला के प्रधानाचार्य हरिसिंह चौहान तथा स्कूल प्रबंधन कमटी की अध्यक्षा सोमा देवी ने निशा ठाकुर को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *