बरोट में निर्माणाधीन पुल में काम कर रहे तीन लोग एंगल गिरने से घायल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (खुशीराम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी के बरोट तथा छोटाभंगाल घाटी उहल नदी पर निर्माणाधीन बरोट–मुल्थान पुल में कार्य करते समय लोहे के एंगल के गिरने के साथ तीन मजदूर के नीचे गिरने से दो मजदूरों को आंशिक व एक मजदूर को कुछ गहरी चोटें आई। इस  निर्माणाधीन पुल के समीप रहने वाले परिवार की 62 वर्षीय समाज सेविका पूर्व बीडी सदस्य कमलेश नेगी  पत्नी दौलत नेगी ने बताया कि पुल में कार्यरत मज़दूरों के साथ दुर्घटना घटित होते हुए देखा तो वह तुरन्त घटना स्थल पर गई वहां उन्होंने सभी मज़दूरों को घायल अवस्था में पाया। कमलेश नेगी ने उन तीनों घायल मजदूरों को वहां से हाथ का सहारा देकर एक-एक करके काफी मशक्त के बाद मुख्य सड़क तक पहुंचाया वहां से उन्होंने तीनों मजदूरों को अपनी गाड़ी से सामूदायिक स्वास्थय केन्द्र बरोट पहुचाया गया। सामूदायिक स्वास्थय केन्द्र बरोट के प्रभारी डाक्टर अंकुश ने बताया कि स्वास्थय केन्द्र उन तीनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि उन तीनों मजदूरों में से दो को बिल्कुल आंशिक चोटें आई है मगर हरियाणा जिला कनाल के निवासी सदाम को दोनों टांगो में कुछ गहरी चोटें आई है  मगर वह खतरे से बाहर ही है। जिसके चलते सदाम को कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *