सुरभि न्यूज़ कुल्लू। रोटरी क्लब कुल्लू ने आईटीआई पतली कुहल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 35 से ज़्यादा छात्रों ने रक्तदान किया रोटरी क्लब कुल्लू की ओर से रोटेरीयन राजीव कुमार सिंह,रोटेरीयन राजेश सूद व आई॰टी० आई॰ पतलीकुहल के चेयरमेन अमित शर्मा ने रक्तदान किया। रोटरी क्लब कुल्लू के महासचिव अंशुल पराशर ने बताया कि आने वाले समय में क्लब विभिन्न पंचायतों में जाकर रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगा साथ ही उन्होंने आईटीआई पतलीकुहल के प्रिन्सिपल अर्पित आनन्द व उनकी टीम, ब्लड बैंक की ओर से डॉक्टर मोहित व उनकी टीम का विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस मौक़े पर रोटरी कुल्लू के प्रेसिडेंट अमन भल्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे उन्होंने ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील चंदर जी का विशेष रूप से सहयोग के लिए धन्यवाद किया। सभी ने इस पुनीत कार्य के लिए छात्रों का मनोबल बढ़ाया व उनके साथ दोपहर का भोजन किया।