सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी तथा च छोटाभंगाल घाटी में खेतों से आलू निकालने का बिक्री करने का अंतिम सीजन चालू हो गया है। इस आलू बिक्री के शुरूआती सीजन में मात्र चार से पांच सौ रूपए प्रति चालीस किलोग्राम के हिसाब से बिका तथा अब अंतिम सीजन में आलू का दाम पांच से सात सौ प्रति चालीस किलोग्राम के हिसाब से आगे ही नहीं बढ़ पा रहा है जिस कारण यहाँ के किसान भारी चिंता में पड़ गए हैं। घाटियों के किसानो वजिन्द्र सिंह, नानक चंद, हरिदेव, रोशन लाल, जसवंत सिंह, डागी राम, प्रेम कुमार व दान सिंह का कहना है कि अपने खेतों से आलू निकालने के उपरांत अब वे अपने खेतों में लुहसन, जौ तथा गेहूं बीजने में जुट जाएंगे। उनका कहना है कि यहाँ पर इस बार उनकी आलू की पैदाबार तो बहुत अच्छी हुई है मगर इस बार उन्हें अच्छा दाम न मिलने के कारण उनकी आर्थिकी को काफी नुक्सान हुआ है।
2021-09-28