पहाड़ों पर अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी आम आदमी पार्टी, सदस्यता अभियान जोरों पर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (परस राम भारती) बंजार। देश व प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनैतिक दल अपने अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी आगामी चुनावों में उतरप्रदेश, उतराखंड, गोवा, पंजाब, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव लड़ने की हामी भर दी है। इसके साथ ही पार्टी हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में भी अपनी सियासी जमीन को तलाश करने में जुट गई है। आम आदमी पार्टी पूरे जोर के साथ हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव लडने जा रही है और इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में अपने संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र बंजार में भी आम आदमी पार्टी ने गांव गांव में जाकर सदस्यता अभियान जोरों से चलाया हुआ है। अभी तक मात्र एक सप्ताह के भीतर ही बंजार क्षेत्र में 700 से भी अधिक लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। बंजार विधानसभा क्षेत्र की सैंज घाटी के न्यूली गांव में रविवार को आम आदमी पार्टी बंजार इकाई के पदाधिकारियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया। यह बैठक आम आदमी पार्टी बंजार इकाई के उपाध्यक्ष राजेश चन्द की अगुवाई में आयोजित हुई, जिसमें बंजार विधानसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष पूर्ण चन्द और पार्टी के वरिष्ट कार्यकर्ता दौलत भारती व अन्य पदाधिकारी विशेष रुप से उपस्थित रहे। आम आदमी पार्टी बंजार विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष राजेश चन्द ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता गांव में जाकर संगठन को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को पार्टी की निशुल्क सदस्यता दिलाई जा रही है। इन्होनें कहा है कि आज पहाड़ों के लोग भी दिल्ली की तरह अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल, अच्छी सड़कें, मुफ्त इलाज व दवाईयां, फ्री बिजली और पानी चाहते है।

यहां की जनता सात दशकों बाद कांग्रेस और भाजपा के राज से छुटकारा पाना चाहती है इसलिए आज यहां के हर गांव में आम आदमी पार्टी सरकार की चर्चा हो रही है। इन्होंने बताया कि बंजार क्षेत्र के लोग भी अब आम आदमी पार्टी की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं तभी यहां की महिलाओं और युवाओं में पार्टी के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ट कार्यकर्ता दौलत भारती का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी की भूमिका अहम रहेगी। इन्होनें बताया कि समाज के हर वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं जिससे लगता है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस और भाजपा की नीतियों से तंग आ चुकी है। अब जनता के पास आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है। इन्होनें बताया कि आने वाले समय में प्रदेश की कई बड़ी हस्तियां आम आदमी पार्टी में शामिल होने को आतुर है। इन्होनें कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर यहां की जनता को भी दिल्ली की तरह सुशासन और सुविधाएं मिलेगी। बंजार विधानसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष पूर्ण चन्द ने बताया कि दूर दराज क्षेत्र में शिक्षित युवाओं और महिलाओं में पार्टी के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इन्होनें बताया कि यहां की सैंज घाटी में लगभग 1400 मेगावाट बिजली पैदा होती है लेकिन इसके बदले में यहां के लोगों को फ्री में बिजली मिलनी चाहिए थी। इस क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट लगने की वजह से यहां के लोगों को प्रदूषण इत्यादि का सामना करना पड़ता है। जबकि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार बाहर से बिजली खरीद करके भी दिल्ली की जनता को फ्री में बिजली दे रही है जबकि इस तरह की सुविधाएं हिमाचल प्रदेश में भी होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *