सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। जोगिन्द्र नगर क्षेत्र के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा के हाल में खंड परियोजना अधिकारी खंड चौंतड़ा के कल्याण सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे शीक्षा खंड चौंतड़ा के कुल 11 पाठशालाओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भाषण, वाद -विवाद, एकल गान, पेंटिंग तथा नारा लेखन सम्बन्धित प्रतियोगिताएं करवाई गई। कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में स्थानीय पाठशाला चौंतड़ा की छात्रा इच्छिता राणा प्रथम, वाद-विवाद में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला एहजू की छात्रा रशिम व प्रियंका प्रथम, एकल गान में स्थानीय पाठशाला की छात्रा साल्बी जौहरिया प्रथम, पेंटिंग प्रतियोगिता में त्रेम्बली पाठशाला की छात्रा कंचन ठाकुर प्रथम व नारा लेखन में पाठशाला सेंथल की छात्रा शिल्पा प्रथम स्थान पर रही। खंड परियोजना अधिकारी कल्याण सिंह ठाकुर ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी है तथा अन्य प्रतियोगिताओं में भी बेहतर प्रदर्शन किया।
2021-09-30