निर्वाचन प्रक्रिया के संचालन के लिए कुल्लू विधानसभा के तहत नोडल अधिकारी नियुक्त

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कुल्लू विकास शुक्ला ने लोक सभा उप निर्वाचन-2021 के दौरान चुनावों से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को चुनावों की प्रक्रिया के पूर्ण होने तक सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों / कर्मचारियों की सेवाओं के अपेक्षित 23- कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार मैनपॉवर मैनेजमैंट के लिए नरेश चंद ठाकुर एसडीओ कार्यालय जिला भाषा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनका मोबाईल नम्बर 70182-34589 है। इसी प्रकार, ईवीएम मैनेजमैंट के लिए योगेश ठाकुर लोक निर्माण विभाग भुंतर, मोबाईल नम्बर 82268-34492, ट्रॉंसपोेर्ट मैनेजमैंट के लिए जल शक्ति विभाग के अलंकित प्रकाश मोबाईल नम्बर 98160-28823, ट्रेनिंग मैनेजमैंट के लिए डा. उत्तम पराशर, एसएमएस कार्यालय उपनिदेशक उद्यान मोबाईल नम्बर 94180-47417, मैटेरियल मैनेजमैंट के लिए रत्न नेगी, राजकीय महाविद्यालय कुल्लू, मोबाईल नम्बर 70182-93656, एमसीसी/ वर्किंग कॉपीज ऑफ इलैक्ट्रोल पोल के लिए मित्रदेव, तहसीलदार कुल्लू, मोबाईल नम्बर 98172-12784, व्यय मॉनीटरिंग के लिए डा. के.सी. शर्मा, मोबाईल नम्बर 94181-18557, नोडल ऑफिसर आब्जर्वर के लिए सुरेन्द्र शर्मा, प्रिंसीपल इंस्पैक्शन सैल, डीडीएचई कुल्लू, मोबाईल नम्बर 70181-98287 है। इसी प्रकार, कानून एवं व्यवस्था/ बीएम/ सुरक्षा प्लान के लिए मोहन रावत डीएसपी कुल्लू, मोबाईल नम्बर 70182-60686, बैलेट पेपर्ज एंउ डम्मी बैलेट/पोस्टल बैलेट/ईडीसी इत्यादि के लिए नायब तहसीलदार तेज राम, मोबाईल नम्बर 98052-05171, मीडिया एंड कम्यूनिकेशन के लिए ईश्वर दास राणा, सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी कुल्लू, मोबाईल नम्बर 82198-30498, कम्प्यूटराईजेशन आईटी एंड अन्य ऑनलाईन कार्य के लिए रोहित मैहता, प्रवक्ता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीज, मोबाईल नम्बर 98163-71471, स्वीप के लिए रमन जैन प्रवक्ता जीएसएसएस ब्वॉयज कुल्लू , मोबाईल नम्बर 94590-17540, हेल्पलाईन एंड शिकायत निवारण के लिए, श्रीमती निर्मला, अधीक्षक, कार्यालय एसडीएम कुल्लू, मोबाईल नम्बर- 94595-17222, एसएमएस एंड कम्यूूनिकेशन प्लान के लिए निश्चल शर्मा, एपी, राजकीय महाविद्यालय कुल्लू जिनका मोबाईल नम्बर 70185-09664,94181-88365 है। उन्होंने कहा कि लाईव वैब कास्टिंग, वीडियोग्राफी मॉडल पोलिंग स्टेशन के लिए सोमेश डोगरा, प्रवक्ता, जीएसएसएस मोहल, मोबाईल नम्बर 70185-11989 तथा स्वास्थ्य के लिए डा0 सपना शर्मा, बीएमओ जरी, मोबाईल नम्बर 78320-88966 को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। सभी नियुक्त नोडल अधिकारियों तथा सहायक स्टाफ को सौंपी गई डयूटी को तुरंत प्रभाव से अनुसरण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *