सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) आशुतोष गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2-मंडी संसदीय क्षेत्र के उप निर्वाचन की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार उप निर्वाचन के लिए सभी निर्वाचक जिन्हें फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं, मतदान स्थल पर अपना मत डालने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने हेतु अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा। इसके साथ ही ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 11 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाईसैंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, राज्य/ केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेडकंपनिकयों द्वारा अपने कर्मचारिकयों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। उपायुक्त ने बताया कि एपिक के संबध में लेखन अशुद्धि, वर्तनी की अशुद्धि इत्यादि को नजरअंदाज करना होगा वशर्ते निर्वाचक की पहचान ईपीआईसी से सुनिश्चित की जा सके। यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाता है जो कि किसी अन्य विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया है, ऐसे एपिक भी पहचान स्थापित करने हेतु स्वीकृत किए जाएंगे, वशर्ते उस निर्वाचक का नाम जहां वह मतदान करने आया है, उस मतदान केन्द्र से सम्बंधित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध हो। फोटो इत्यादि के बेमेल होने के कारण निर्वाचक की पहचान सुनिश्चित करना संभव न हो तो निर्वाचक को उपरोक्त वर्णित किसी एक वैकल्पिक फोटो युक्त दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा। प्रवासी निर्वाचकों को जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 20 के अंतर्गत निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत हैं, मतदान केन्द्र में केवल उनकेे मूल पासपोर्ट के आधार पर ही पहचाना जाएगा। जिला में कुल 3,17,209 मतदाता, 1082 हैं सर्विस वोटर्ज आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिला कुल्लू में कुल 3 लाख 17 हजार 209 मतदाता हैं जिनमें से एक लाख 60 हजार 925 पुरूष तथा एक लाख 56 हजार 284 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त जिला में सेवा अहर्ता 1055 पुरूष तथा 27 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 22-मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 36 हजार 428 पुरूष तथा 36 हजार 88 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार 23-कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 44 हजार 818 पुरूष, 43 हजार 493 महिला मतदाता, 24-बंजार विधानसभा क्षेत्र में 36 हजार 654 पुरूष, 35 हजार 438 महिला मतदाता जबकि 25-आनी (आरक्षित) विघानकसभा क्षेत्र में 43 हजार 25 पुरूष तथा 41 हजार 265 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
2021-10-12