सुरभि न्यूज़ आनी। नवरात्रों के शुभ अवसर पर जहां क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भक्त शीश नवाने पहुंच रहे हैं , वहीं क्षेत्र के प्रसिद्ध शैलपुत्री माता मंदिर श्वाड में नवरात्रे पर माता के मंदिर में भक्तगण हर सांय जागरण व भंडारे का आयोजन कर रहे हैं । नवरात्रि के सातवे रात्रि क़ो यहां भजन कलाकार जोबनदास मंडली ने माता की एक से बढ़ कर एक भेंट प्रस्तुत कर माता के जयकारे लगाए । उन्होंने “तूने मुझे बुलाया शेरो वालिये” , पार करो मेरा बेड़ा भवानी , “प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी” , “मेरी मैया के नौ दिन बहार “के आदि भजन गाकर पंडाल क़ो भक्तिविभोर कर दिया । कार्यक्रम आयोजक हरीश शर्मा ने कहा कि नवरात्रि क़ो जागरण करने से वे अपने आप क़ो सौभाग्यशाली समझते हैं ।
2021-10-13