सुरभि न्यूज़ आनी। चुनाव विभाग आनी की स्वीप टीम ने बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चवाई में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। स्वीप टीम आनी के नोडल अधिकारी भीष्म कुमार ने बताया कि लोकसभा के उपचुनाव को लेकर स्वीप टीम आनी उपमंडल के बिभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम कर रही है। जिसके तहत बुधवार क राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चवाई में बच्चों को मतदान के लिये जागरूक किया। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी मनमोहन शर्मा, रवि शर्मा, प्रकाश शर्मा, महेंद्र सिंह सहित विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे।
2021-10-13