Listen to this article
सुरभि न्यूज़ चंबा। जिला रोजगार व नोडल अधिकारी अरविंद चौहान ने बताया कि आज स्वीप कार्यक्रम के उपमंडल भरमौर की दूरदराज ग्राम पंचायत कुगती में ग्रामीणों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान गांव के बुजुर्गों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन द्वारा वोट डालने और सत्यापन करने की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने यह भी बताया कि लोगों को मतदान के महत्व के बारे में भी अवगत करवाया और मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।