आनी में खुला (भूमी) मिट्टी जांच केंद्र  तीन जिले के लोगों को मिलेगी सुविधा 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। नवरात्रों के अंतिम दिन आनी में पहला भूमि जांच केंद्र खुला। यह भूमि जांच केंद्र कुशाल ठाकुर (भूमी)द्वारा ओल्ड बस स्टैंड आयुर्वेदिक अस्पताल के समीप खोला गया।जिसका शुभारंभ कुशाल के पिता अम्बी चन्द चंद ठाकुर द्वारा किया गया। कुशाल ठाकुर नेे बताया कि यह आनी में पहला जांच केंद्र है। इसकी सेवाएं 3 जिलों में दी जाएगी, जिसमें जिला कुल्लू.शिमलाव किन्नौर आदि शामिल हैं। कुशाल ने बताया कि उनकी पूरी टीम बागवानों को  मिट्टी जांच के लाभों के बारे में जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि बागवान बिना किसी जांच के अपने सेब के बगीचों में फर्टिलाइजर्स की एप्लीकेशन करते हैं, जिससे कि भूमि की उर्वरता क्षमता पर प्रभाव पड़ता है। उर्वरकों के अधिक प्रयोग से भूमि की उपजाऊ क्षमता पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। जिससे कि सेब की फसल की वृद्धि और क्वालिटी में कमी आती है। कुशाल ने बताया कि अगर बागवान समय-समय पर अपनी मिट्टी की जांच करवाते रहें और उसके अनुरूप उर्वरकों का इस्तेमाल करें तो इससे भूमि में पोषक तत्वों की मात्रा पूरी बनी रहती है। जिससे कि फलों की वृद्धि.क्वालिटी में सुधार होता है और  ऑन ईयर व ऑफ ईयर जैसी समस्याएं खत्म हो जाती है। कुशाल ने बताया कि जो किसान भाई नया बगीचा लगाना चाहते हैं वह भी मिट्टी की जांच एक बार जरुर करवाएं। उसके अनुरूप प्लांट को एप्लीकेशन करें.जिससे पौधों की ग्रोथ में वृद्धि होगी और फसल की सफलता दर में वृद्धि होगी । उन्होंने बताया कि  मिट्टी जांच  के लिए किसान व बागबान  मिट्टी जांच केंद्र के दुरभाष नम्बर  7018721662 पर भी सलाह व संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *