सुरभि न्यूज़ (खुशीराम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट के विद्यार्थियों का चयन एनसीसी के लिए 2 एचपी बटालियन एनसीसी मंडी द्वारा किया गया। राजकीय वर्सिथ माध्यमिक पाठशाला बरोट के प्रधानाचार्य हरिसिंह चौहान ने बताया कि उनकी पाठशाला के 26 कैडटों का चयन प्रथम वर्ष के लिए उनके शारीरिक तथा मानसिक परीक्षा के बाद किया गया।
उन्होंने बताया किइस दौरान मंडी से आए कर्नल अनुज सिंह लूथरा ने स्कूल में एनसीसी कार्यालय और अन्य गतिविधियों का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर पाठशाला के एनसीसी प्रभारी वीरबल ठाकुर भी उपस्थित रहे।