सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिला कुल्लू के 22-मनाली, 23-कुल्लू, 24-बंजार तथा 25- आनी (आरक्षित) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए लोकसभा उप-निर्वाचन-2021 के संचालनार्थ मतदान केन्द्रों पर प्रयुक्त होने वाली ईवीएम/वीवीपैट की दूसरी अक्र्रमीकरण (रैंडमाईजेशन) जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त ) कुल्लू की अध्यक्षता में जिला निर्वाचन कार्यालय कुल्लू में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 16 अक्तूबर, 2021 को प्रातः 11 बजे ईएमएस साॅफटवेयर के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत ईएमएस साॅफटवेयर के माध्यम से अक्र्रमीकरण (रेंडमाईजेशन) सूचियां सहायक रिटर्निंग अधिकारियों मनाली, कुल्लू, बंजार व आनी (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्रों को उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि वे ईवीएम/ वीवीपैट को रेंडमाईजड सूचियों के अनुसार मतदान केन्द्रवार पृथक कर सकें और उन्हें मतदान के लिए तैयार कर सकें।
2021-10-15