सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सोमवार आधी रात व मंगलवार सुबह तड़के लगभग 1.45 बजे मणिकर्ण घाटी की बरशैणी पंचायत के कालगा गांव में भयंकर अग्निकांड की घटना से पांच परिवार बेघर हो गये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात 1.45 बजे कालगा गांव के केसर सिंह पुत्र देवी सिंह के मकान में अचानक आग लग गइ। जिसमें 10 कमरे थे और अग्निकांड में पूरा मकान राख हो गया। जिसमें केसर सिंह को लगभग 80 लाख का नुकसान होने का अनुमान है। जबकि इस मकान में लगी आग की चपेट में आने से दो मकान और भी जल गए हैं। जिसमें एक मकान टीकम दासी पत्नी स्वर्गीय खेवा राम का 6 कमरे का मकान भी पूरा जल गया है। उसका लगभग 60 का नुकसान होने का अनुमान है। जबकि तीसरा मकान व प्यारे सिंह, बोधराज, हरदेव पुत्र चंद्र सिंह का साढ़े तीन मंजिला मकान अग्निकांड की भेंट चढ़ गया। जिसमेें उनका लगभग 30 लाख का नुकसान होने का अनुमान है। तीनोें मकान से कोई भी अपना सामान नहीं बचा पाये। हालांकि सूचना मिलते ही कुल्लू से अग्निशमन दल भी पहुंचा। लेकिन कुल्लू से लगभग 60 किमी दूर होने के कारण वह भी तत्काल नहीं पहुंच पाये। हालांकि अग्निशमन कर्मचारियोें ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और अन्य मकानों को जलने से बचाया।
2021-10-19