सुरभि न्यूज़ कुल्लू। दिनों दिन बढ़ती महगाई बेरोजगारी बढ़ते पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमतो सरकारी डिपो में दालों की कमी सड़कों की दयनीय हालत नोटबंदी के दौरान ग्रामीण महिलाओं द्वारा जोड़ी पाई पाई की वचत खलील करने 4 सालों से बठाहड से कई थाच कमेडा तक बस सुविधा ना देने वरनागी से मशयार सडक को मशायार गांव तक ना पहुंचाने से परेशान ग्रामीणों ने बदलाव का रुख अख्तियार कर दिया है । विधानसभा क्षेत्र बंजार की नगर पंचायत में वंजार कांग्रेस ने संयुक्त रूप से रोड शो के माध्यम से प्रतिभा सिह के पक्ष में स्थानीय लोगों काऱोवारियो से वोट मांगने तथा जनसम्पर्क अभियान के तहत विश्व के मानचित्र पर उभरती तीर्थन घाटी के कैन्द स्थल गुशैणी वठाहड सहित मशयार पंचायत के घलिंगचा तथा देर रात को कमेडा आदि के वार्डों में पार्टी प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर वोट व सहयोग की अपील की गई तथा 24 अक्टूबर को प्रतिभा सिंह ने वठाहड आगमन की जानकारी घाटी वासियों को दी गई इससे पूर्व विधानसभा मुख्यालय बंजार में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी पूर्व सांसद पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह के चूनावी प्रचार प्रसार हेतु चुनाव कार्यालय खोला गया आज दिन भर हमारी टीम में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर सहित प्रदेश जिला ब्लॉक के युवा पदाधिकारियों की टीम महिलाओं की टीम वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की टीम नौजवान युवाओं की टीम ने रात्रि 9:00 बजे तक दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा सिंह के पक्ष में घर-घर जाकर वोट मांगे।
2021-10-20