सुरभि न्यूज़ भरमौर। मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज उपमंडल भरमौर में पोलिंग पार्टियों के अधिकारियों के लिए द्वितीय पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। द्वितीय पूर्वाभ्यास में अधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट, मतदान प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत व व्यवहारिक जानकारी विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई। कोरोना वायरस संक्रमण से एहतियातन पूर्वाभ्यास कार्यक्रम को दो चरणों में आयोजित किया गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर डॉ संजय धीमान ने निर्वाचन संबंधी जरूरी दिशा निर्देश दिए ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से चुनाव प्रक्रिया को संपूर्ण किया जा सके। और उन्होंने निर्वाचन के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए।
2021-10-19