सुरभि न्यूज़ केलांग। मंडी संसदीय क्षेत्र उपचुनाव में मतदान के लिए निश्चित तारीख को लाहौल-स्पीति जिले में भी राजपत्रित अवकाश रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि इस संबंध में सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक मतदान के दिन यानी 30 अक्टूबर को सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक संस्थानों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिए राजपत्रित अवकाश होगा। उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि दैनिक भोगी कर्मचारियों के लिए भी इस दिन सवैतनिक अवकाश माना जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि वे कर्मचारी जो प्रदेश के अन्य जिलों में कार्यरत हैं, उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश भी देय होगा। इस अवकाश के लिए उन्हें संबंधित मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी से मतदान करने संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा।
2021-10-27