सुरभि न्यूज़ कुल्लू। बिजली बोर्ड के एक कर्मचारी की काम करते हुये करंट लगने से दुखद मौत हो गई है । मिली जानकारी के मुताबिक बिजली बोर्ड में कार्यरत फोरमैन मणिकर्ण घाटी के तहत पीणी पंचायत के बनाशा गांव में पोल पर चढ़ कर काम कर रहा था कि अचानक उसे करंट लग गया और वह जमीन पर गिर गया । इस घटना में फोरमैन गंभीर तौर पर घायल हो गया । जिसे तुरंत अस्पताल लाया गया । लेकिन उसे चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया । जिसकी पहचान युवराज गांव परगाणू भुंतर कुल्लू के तौर पर हुई है । पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है । उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई है ।
2021-10-27