पूजा ठाकुर कुल्लू। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप ) कार्यक्रम के अंतर्गत उपायुक्त कार्यालय परिसर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जागरूकता रैली निकाली गई । रैली को एसी टू डीसी एसपी जसवालने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को विशेषकर नए मतदाताओं को उनके मत के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ताकि मतदान के दिन 30 अक्टूबर 2021 को अधिक से अधिक मतदाता अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर स्थापित निर्वाचक साक्षरता क्लबों द्वारा बच्चों के वीडियो संदेश लेकर जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर भी भेजे जा रहे हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की रैली उपायुक्त कार्यालय , क्षेत्रीय अस्पताल, कालेज गेट से होते हुए कुल्लू शहर वासियों को मतदान की महत्ता व मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए वापिस उपायुक्त कार्यालय में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी कुल्लू राजकुमारी, नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा तथा कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रमन जैन भी उपस्थित रहे।
2021-10-28