सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। 30 अक्तूबर को होने जा रहे लोस उपुचनावों को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर दी है। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर आनी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। एसडीएम आनी कुलदीप पटियाल ने बताया कि उपचुनावों के मद्देनजर आनी विस क्षेत्र के विभिन्न पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टिंयां रवाना कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आनी विस क्षेत्र में कुल 84292 मतदाता हैं जिनमें से महिला मतदाता 41267 हैं जबकि पुरूष मतदाता 43025 हैं जो अपने मतदाधिकर का प्रयोग करेंगे। विस क्षेत्र के कुल 154 बूथों के लिए 180 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि 13 संवेदनशील मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस प्रशासन की तमाम तैयारियां पूरी है। इधर उपचुनावों के चलते अधिकतर बस रूट पोलिंग पार्टियों को लेकर गई। जिससे जनता की आवाजाही के लिए आनी से तराला, जाबो सोहीधार, कुल्लू व रामपुर आदि रूटों को छोडकर अन्य सभी रूट प्रभावित रहे। अड्डा प्रभारी आनी रमेश गुप्ता ने बताया कि जो पालिंग पाटियां जिस क्षेत्र के लिए बसों से रवाना होकर भेजी है वो दूसरे दिन वहां की स्वारियों को आनी स्वारियां लेकर आएगी। वहीं इधर राजनीतिक दलों द्वारा डोर टू डोर प्रचार चला रहा।
2021-10-28