पूजा ठाकुर कुल्लू। जिला मुख्यालय के साथ लगते बाशिंग में व्यास नदी में राफ्टिंग के दौरान राफ्ट पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई । जबकि चार अन्य महिलाएं घायल हो गई है । जिन्हें उपचार के लिये कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र व इंदौर से कुल्लू मनाली घुमने आई महिला सैलानी ब्यास नदी की लहरों में राफ्टिंग का आनंद लेने बबेली से राफ्ट में सवार हुई । यह घटना दोपहर के आसपास बाशिंग के समीप हुई जिसमें महिला सैलानियों से भरी यह राफ्ट पलट गई और महिलाएं पानी में बह गई । राफ्ट पलटते ही हड़कंप मच गया । तुरंत रेस्क्यू दल ने महिलाओं को पानी से बाहर निकाला । लेकिन पानी में बहने से दो महिलाओं की स्थिति बिगड़ गई । हालांकि उनको तत्काल उपचार के लिये कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया । लेकिन उपचार के दौरान दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया । मृतक महिलाओं की पहचान साकेश पत्नी रणवीर निवासी इंदौर व रुकैया पत्नी दाहोद निवासी कॉटन ग्रीन 40003 महाराष्ट्र के तौर पर हुई है । जबकि घायल महिलाओं की पहचान मरियम पत्नी जैनुद्दीन इंदौर , नफीसा पत्नी फिरोज इंदौर , रसीदा पत्नी कुतबदीन तुरला इंदौर व तसनीम पत्नी खेरीवाला निवासी कौटनग्रीन 40003 महाराष्ट्र के रूप में हुई हैं । घायल महिलाओं में से तीन महिलाओं की हालत सामान्य बताई जा रही है । जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है । पुलिस ने इस मामला दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है ।
2021-10-29