व्यास नदी में पलटी राफ्ट, 2 पर्यटक की मौत,4 किये रेस्क्यू

Listen to this article
पूजा ठाकुर कुल्लू। जिला मुख्यालय के साथ लगते बाशिंग में व्यास नदी में राफ्टिंग के दौरान राफ्ट पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई । जबकि चार अन्य महिलाएं घायल हो गई है । जिन्हें उपचार के लिये कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र व इंदौर से कुल्लू मनाली घुमने आई महिला सैलानी ब्यास नदी की लहरों में राफ्टिंग  का आनंद लेने बबेली से राफ्ट में सवार हुई । यह घटना दोपहर के आसपास बाशिंग के समीप हुई जिसमें महिला सैलानियों से भरी यह राफ्ट पलट गई और महिलाएं पानी में बह गई । राफ्ट पलटते ही हड़कंप मच गया । तुरंत रेस्क्यू दल ने महिलाओं को पानी से बाहर निकाला । लेकिन पानी में बहने से दो महिलाओं की स्थिति बिगड़ गई । हालांकि उनको तत्काल उपचार के लिये कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया । लेकिन उपचार के दौरान दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया । मृतक महिलाओं की पहचान साकेश पत्नी रणवीर निवासी इंदौर व रुकैया पत्नी दाहोद निवासी कॉटन ग्रीन 40003 महाराष्ट्र के तौर पर हुई है । जबकि घायल महिलाओं की पहचान मरियम पत्नी जैनुद्दीन इंदौर , नफीसा पत्नी फिरोज इंदौर , रसीदा पत्नी कुतबदीन तुरला इंदौर व तसनीम पत्नी खेरीवाला निवासी कौटनग्रीन 40003 महाराष्ट्र के रूप में हुई हैं । घायल महिलाओं में से तीन महिलाओं की हालत सामान्य बताई जा रही है । जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है । पुलिस ने इस मामला दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *