सुरभि न्यूज़ चंबा। उपायुक्त डीसी राणा ने कहा है कि ज़िला में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों में सभी संबंधित विभाग तय सीमा के भीतर कार्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित बनाये ।वे आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । ज़िला में ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए डीसी राणा ने जिला पंचायत अधिकारी से नशा मुक्त भारत अभियान को ग्राम सभाओं के माध्यम से पंचायत के एजेंडे में शामिल करने के निर्देश दिए । ज़िला में नशा प्रभावित ग्राम पंचायतों को चिन्हित करने और उनमें शुरू की जाने वाली जागरूकता गतिविधियों की रूपरेखा तय करने के लिए भी उन्होंने सभी संबंधित विभागों से प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कदम उठाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए । डीसी राणा ने जागरूकता गतिविधियों के आयोजन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का समुचित इस्तेमाल करने के निर्देश दिए । बैठक में अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से सभी शिक्षण संस्थानों में जागरूकता क्लब बनाने और संस्थान की परिधि के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री की अवस्था में पुलिस के सहयोग से आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए । उपायुक्त ने जिला कल्याण अधिकारी से सभी उप मंडलों में जागरूकता गतिविधियों के आयोजन को सामुदायिक सहभागिता पर आधारित बनाने के लिए नेहरू युवा केंद्र, रेड क्रॉस, स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न धार्मिक व सामाजिक स्वैच्छिक सेवा संगठनों के प्रतिनिधियों को अभियान का हिस्सा बनाने को भी कहा । उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी को फोक मीडिया के माध्यम से जागरूकता गतिविधियां शुरू करने के लिए जिला लोक संपर्क अधिकारी से समन्वय स्थापित कर विभाग के साथ सूचीबद्ध सांस्कृतिक दलों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए । बैठक में उपायुक्त ने दवाई विक्रेताओं के परिसर में स्थापित सीसीटीवी कैमरा के डाटा का निरीक्षण और विशेष शेड्यूल्ड दवाइयों की बिक्री के संदर्भ में दवा निरीक्षक द्वारा की गई कार्यवाही की सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए । बैठक में कार्यवाही का संचालन जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरियाल ने किया । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, जिला पंचायत अधिकारी महेश चंद ठाकुर, जिला जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बालकृष्ण शर्मा, उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार चंद चाढक, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय चंबा डॉ शिवदयाल, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय तीसा विद्यासागर शर्मा, प्रधानाचार्य सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय चंबा विवेक शर्मा, बहुतकनीकी संस्थान चंबा पुनीत महाजन ,सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी नीना सहगल , प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लचोड़ी राहुल राठौर सहित जिला के महाविद्यालयों के प्राध्यापक व विभिन्न स्वैच्छिक सेवा संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
2021-10-29