जिला के गौसदन संचालकों के साथ डीसी ने की बैठक

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला में संचालित किए जा रहे गौसदनों के संचालकों के साथ आज उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला भर के गौसदन संचालकों ने भाग लिया। इस दौरान गौसदन संचालकों ने गौसदनों में अधारभूत संरचना, पानी की समस्या तथा चार दिवारी को लेकर आ रही समस्याओं को रखा। उपायुक्त ने गौसदन संचालकों को इन सभी समस्याओं के हल का आश्वासन दिया।   उन्होंने गौसदन संचालकों को कहा कि गौसदनों के लिए भूमि चिन्हित कर विभाग के नाम करें ताकि इसके निर्माण को लेकर आगामी प्रक्रिया को अपनाया जा सके। उन्होंने कहा कि रारयसन गौसदन के लिए 20 लाख का प्राक्कलन तैयार किया गया है, उसे भी शीघ्र उन्हें प्रस्तुत करें। सड़कों पर बेसहारा पशुओं के पुनर्वास के लिए गौसदन संचालकों को आवश्यक कदम उठाने को कहा ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओ से सम्बंधित समस्याओं के त्वरित हल के लिए आगामी बैठक में गौसदनों से सम्बंधित सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा।  उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान गौसदनों को सुदृढ़ करने पर ध्यान दिया जाएगा। तीर्थन में गौसदन में पहले से ही शैड बनाए गए हैं तथा यहां पर पशुओं की सुरक्षा के लिए चार दिवारी का निर्माण किया जाएगा। बंदरोल गौसदन में गेट के पास विद्युत विभाग के बिजली के स्ट्रक्चर को अन्यत्र बदलने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए ताकि पशुओं तथा अन्य लोगों को बिजली का करंट लगने से किसी प्रकार का नुक्सान न हो। इसके अतिरिक्त लारजी के पास गौसदन धामण में पानी के टैंक निर्माण के लिए गौसदन संचालक को इसका प्राक्कलन तैयार कर उन्हें प्रस्तुत करने को कहा गया। इस अवसर पर एसी टू डीसी एस0पी0 जसवाल, उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी (डीआरडीए) सुरजीत सिंह ठाकुर, उपनिदेशक पशु पालन डॉ विशाल शर्मा, सहायक निदेशक (विस्तार) डॉ  रणजीत भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *