सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर-2 कुल्लू रेवत सिंह ठाकुर ने सूचित किया है कि 11 केवी बबेली फीडर की एचटी लाईन के परिवर्तन एवं रख-रखाव कार्य के चलते 11 केवी फीडर, बबेली, सेऊबाग तथा अखाड़ा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों रामशिला, सेऊबाग, काईस, राउगी, गाहर, बाशिंग, बबेली, बंदरोल, नांगाबाग, ब्यासर, बिपाशा मार्केट तथा आउटर अखाड़ा में 10 नवम्बर, 2021 को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।
2021-11-08