राजकीय आदर्श विद्यालय आनी के होनहार किसी से कम नही, नीट परीक्षा में छाए आदर्श विद्यालय आनी के होनहार

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। उपमंडल मुख्यालय में स्तिथ राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में हर वर्ष किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में अपना नाम शिखर पर रखते आ रहे है , इस वर्ष भी आदर्श विद्यालय आनी के पांच छात्रों ने नीट परीक्षा उतीर्ण की है। इन होनहार युवा हर गतिविधियों में देश और प्रदेश का नाम उच्च शिखर की ओर ले जाने में अग्रसर है । अभी हाल ही में  हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए) द्वारा आयोजित की थी  मेडिकल  कॉलेजों में दाखिलों के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता प्रतियोगिता सह-प्रवेश परीक्षा यानि कि नीट 2021 का परीक्षा परिणाम कुछ दिनों पहले ही घोषित किया जा चुका है । जिसमे  आदर्श विद्यालय के युवाओं ने अपना नाम  उच्च शिखर पर रखा जिसमें देश भर के अभ्यार्थियों ने भाग लिया ।
इस परीक्षा में  आदर्श विद्यालय आनी  से  शालिनी, दिनेश कुमार, हनीश कुमार , रोहित कटोच और हनीश शर्मा आदि ने आनी उपमंडल का नाम रोशन किया। इस कामयावी के लिए इन छात्रों ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों की प्रेरणा को दिया है ।आनी उपमंडल के युवा व युवतियां हर क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं । यदि किसी शख्स के  मन में कुछ कर गुज़रने की ललक हो तो बड़े से बड़ा लक्ष्य भी आसान हो जाता है । अभिभावक तारा चंद शर्मा, सुरेंद्र कुमार व अन्य  का कहना है कि क्षेत्र के युवाओं का मेडिकल क्षेत्र  के साथ -साथ  प्रशासनिक सेवा की परीक्षा की तरफ भी रुझान बढ़ता नजर आ रहा है । इससे सिद्ध होता है कि आदर्श विद्यालय में कार्यरत शिक्षक छात्रों को लगनशील व  सकारात्मक सोच को बढ़ाने की सिख देते है । आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर चंद  चौहान ने नीट परीक्षा को पास करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं व बधाई दी व दूसरे प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले अन्य छात्र -छात्राओं से कर्मनिष्ट होने का आवाहन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *