सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कुल्लू पुलिस के पीओ सेल ने उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इसे एनडीपीएस के एक मामले में वर्ष 2019 में कोर्ट ने उद्घोषित अपराधी करार दिया था। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। लेकिन यह पुलिस के हत्थे नहीं चल रहा था। पुलिस ने इसे पटियाला के तरखान माजरा से पकड़ा है। एसपी गुरुदेव शर्मा ने कहा कि 2021 में अब तक पुलिस कई उद्घोषित अपराधियों को सलाखों के पीछे डाल चुकी है। एस पी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा की उद्घोषित अपराधी की पहचान बिटू सिंह निवासी पटियाला के रूप में हुए है। एसपी ने कहा कि अपराधी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आइपीसी की धारा 201के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है ।
2021-11-09