सुरभि न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि 24वां जिला स्तरीय जन मंच कार्यक्रम 21 नवम्बर, 2021 को प्रातः 10 बजे मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मनाली में आयोजित किया जाएगा। शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्बंधित ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों के माध्यम से प्री-जन मंच गतिविधियां शुरू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपनी शिकायतों का पंजीकरण संबंधित पंचायत सचिव के पास करवा सकेंगे। जिन पंचायतों के लिए जनमंच आयोजित किया जाएगा, उनकी अधिसूचना शीघ्र जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनमंच प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जिसमें सरकार परोक्ष तौर पर लोगों के साथ उनके घर-द्वार के समीप संवाद करती है। विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर लोगों की शिकायतों का समाधान किया जाता है। यह कार्यक्रम आम जनमानस में काफी लोकप्रिय हुआ है।
2021-11-15