सुरभि न्यूज़ ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह पर नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन में मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा हिमाचल दर्पण लाइव टीवी कुल्लू में कार्यरत महिला पत्रकार आशा डोगरा को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।वही इस मौके पर पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट करने वाले हिमाचल प्रदेश की दर्जनों बभूतियों को भी सम्मानित किया। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के अग्रणी लोकप्रिय टेलीविजन चैनल को हिमाचल प्रदेश के हर जिला से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हिमाचल दर्पण लाइव टीवी को भी हिमाचल गौरव पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
कुल्लू जिला की महिला पत्रकार आशा डोगरा को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उत्कृष्ट कार्य करने पर हिमाचल हिमाचल गौरव पुरस्कार मिलने पर कुल्लू जिला के पत्रकार बंधुओं ने बधाई दी है जिसमें धर्मचंद यादव, गौरीशंकर, करतार कौशल, शालिनी रॉय, अजय कुमार, शंभू प्रकाश, देविंदर कुमार, तुलसी भारती, बालकृष्ण शर्मा, मनीष ठाकुर, अजय, दलीप, पूजा ठाकुर, डीआर देसी, ललित कुमार, तारा चंद थर्माणि, मोहन बोकटापा, रेणुका गोस्वामी, चमन शर्मा, सुरेश कुमार सहित समस्त कुल्लू ज़िला के पत्रकारों ने बधाई दी है।
इस मौके पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी बोस, सचिव सीमा मोहन, हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रमेश राणा सहित राष्ट्रीय व प्रदेश की कार्यकारिणी और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पत्रकारों ने भाग लिया भाग लिया।