Listen to this article
पूजा ठाकुर कुल्लू। ज़िला कुल्लू की पर्यटन नगरी नग्गर में देर शाम एक मकान में अचानक लग गयी जिसमें 5 लाख के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है हालांकि जान का नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार बीती रात को मकान में आग लग गयी है हालांकि इसमें 1 करोड़ की संम्पति बचा ली गयी है परंतु 5 लाख के नुकसान होने से नहीं बचाया जा सका है। दमकल विभाग के अनुसार देर रात को पर्यटन नगरी नगर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के निकट रोशन लाल, योगराज, इकबाल के तीन मंजिला लकड़ी के मकान में आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं है जैसे कि अग्निशमन विभाग को आग लगने का पता चला तो तुरंत अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर आग बुझाई और जिसमें 5 लाख का नुकसान हो गया और एक करोड़ से अधिक की संपत्ति बचाई गई।